

यूपी के महराजगंज जनपद के सिसवा क्षेत्र के लोगों में विशालकाय चितंग सांप के कारण भारी दहशत देखी गई। यह सांप गांव में मुर्गी और बतखों का अपना निवाला बना रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 21 में विवेकानंद नगर के लोग रविवार की रात उस समय सकते मे आ गये, जब वहां एक विशालकाय चितंग सांप को देखा गया। यह सांप यहां मुर्गी और बतखों का अपना निवाला बना रहा था। दहशत में आये लोगों ने आनन-फानन में पुलिस व स्थानीय सभासद को यहां चितंग सांप होने की जानकारी दी।
बड़ी मशक्कत के बाद चिंतग सांप को पकड़ा। चितंग को वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया है। 12 फुट लंबे विशालकाय चितंग सांप के पकड़े जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विवेकानंद नगर में रविवार की रात लोगों में उस समय भारी दहशत देखी गयी, जब वार्ड के बाहर रोड़ पर अचानक 12 फुट लंबा एक विशालकाय चितंग सांप निकल आया। चितंग सांप को देख दहशत में आये लोगों इसकी सूचना वार्ड सभासद व पुलिस को दी।
चितंग सांप यहां आए दिन मुर्गी व बतखों का शिकार करता था। जिससे वार्ड वासी बहुत परेशान थे। सभासद हासिम अंसारी व वार्ड वासियों के बड़े मशक्कत के बाद चितंग सांप को पकड़ने में सफलता पायी। सांप को सिसवा चौकी पर ले जाया गया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
नगर चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया की चितंग सांप की सूचना मिलने के बाद सभासद व लोगों की मदद से सांप को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया गया है।
No related posts found.