महराजगंज: स्कूल का हाल, 1 घंटे की उपस्थिति में पूरे महीने की हाजिरी

ग्राम पंचायत सेवतरी नौतनवा के संविलियन विद्यालय में महीने में एकाध बार विद्यालय आने वाले शिक्षक से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 August 2024, 12:26 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): (Maharajganj) एक तरफ जहां सरकार प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों (Government School) में सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है वहीं जिम्मेदार अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर सरकार की मंशा पर पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला नौतनवा (Nautanwa) के रतनपुर ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत सेवतरी के संविलियन विद्यालय (Sanvilian Vidyalaya) में देखने को मिला है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने स्कूली बच्चों से बात की तो तमाम अनोखे बिंदु उभरकर सामने आए। बच्चों ने संवाददाता को बताया कि एक सहायक अध्यापक महीने में एकाध बार ही आते हैं। नाम न छापने की शर्त पर स्कूल के जिम्मेदारों ने बताया कि महीने में एकाध बार आते हैं, करीब एक घंटे तक रहकर हाजिरी बनाकर चले जाते हैं। इनसे सवाल जवाब भी करने की किसी में हिम्मत इसलिए नहीं है क्योंकि शिक्षा विभाग (Education Department) के उच्च अधिकारियों में इनकी खासी पकड़ है। 

इनकी है तैनाती 
ग्राम पंचायत सेवतरी के संविलियन विद्यालय में प्रधानाध्यापक, चार अध्यापक व एक महिला शिक्षामित्र की तैनाती है। प्राथमिक में 100 तथा उच्च प्राथमिक की कक्षाओं में 97 बच्चे नामांकित हैं। एक सहायक अध्यापक महेंद्र गुप्ता केवल हाजिरी बनाकर सरकार की आंखों में धूल झोंककर मोटा वेतन उठा रहे हैं। 

अभिभावकों ने बताया
इस संबंध में नाम न छापने की शर्त पर कुछ अभिभावकों ने बताया कि महेंद्र गुप्ता मूलतः आजमगढ़ के निवासी हैं। आजमगढ़ में ही इनकी ज्वेलरी की दुकान होने के कारण यह स्कूल में समय नहीं दे पाते हैं। इससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 

ग्राम प्रधान ने शक्ल तक नहीं देखी
इस संबंध में जब संवाददाता ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सेवतरी जीतबहादुर उर्फ भोला यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से हमारा उक्त स्कूल पर आना जाना लगा रहता है लेकिन आज तक कभी महेंद्र गुप्ता नामक अध्यापक से मुलाकात नहीं हुई। 

Published : 
  • 26 August 2024, 12:26 PM IST

Related News

No related posts found.