महराजगंज: डीपीआरओ की मनमानी से सफाई कर्मियों में आक्रोश, डीएम को मिलकर बताई अपनी ये पीड़ा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के सफाईकर्मियों ने आज जिला प्रशासन से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई। डीपीआरओ द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर सफाई कर्मी त्रस्त हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जिलाधिकारी से मिले सफाई कर्मचारी
जिलाधिकारी से मिले सफाई कर्मचारी


महराजगंज: डीपीआरओ की मनमानी से त्रस्त महराजगंज के सफाईकर्मियों ने आज जिला प्रशासन से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई और डीपीआरओ के खिलाफ खुलकर आवाज उठायी। सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी को लिखित मांग पत्र देते हुए कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी से उनके जॉब चार्ट के अनुसार ग्राम ग्राम पंचायत स्तर पर ही कार्य कराया जाए। इसके साथ ही ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का रुके हुए एरियर का भुगतान करने और एसीपी का लाभ दिलवाये जाने की भी मांग की है।

सफाई कर्मियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी गाँवों में कूड़ा निस्तारण का स्थान चिन्हित कराया जाए और तत्तकाल हाई कोर्ट के आदशों के प्रति निदेशालय पंचायती राज के नियमों को लागू कराना सुनिश्ति कराया जाये। 

सफाई कर्मियों का कहना है कि जब हाई कोर्ट ने साफ-साफ बोल दिया है कि प्रत्येक सफाई कर्मी की तैनाती राजस्व ग्राम में ही करानी है। उसके बाद भी गो-सदन से लेकर तमाम जगह काम कराये जा रहे है। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी की है। 

जिला प्रशासन से मिलकर सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह समेत दर्जन भर लोगों ने पंचायती राज का वित्तीय चार्ज पीडी से छीनकर पंचायती राज के उपनिदेशक या जिला कार्यक्रम अधिकारी अथवा अर्थ एवं संख्या अधिकारी  को देने की मांग उठाई। 

आप को बता दें कि अवैध तरीके से वर्तमान में तैनात एडीपीआरओ ने सेटिंग के बल पर पंचायती राज का वित्तीय कार्य देख रहे थे। जिसका डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर चलाया।
डाइनामाइट न्यूज़ के खबरों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने डीपीआरओ से वित्त का कार्य छीन कर परियोजना निदेशक को दे दिया था। अब सफाई कर्मिचारियो ने इनके पास से भी वित्त का चार्ज हटवा कर उपरोक्त अधिकारियों में से किसी एक को देने की मांग की है।










संबंधित समाचार