

SDM ने विभागीय कार्यवाही करते हुए बालू सहित ट्रक को घुघली थाने के सुपुर्द कर दिया। पढ़िए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: जिले के सदर SDM ने रात्रि भ्रमण के दौरान कप्तानगंज-घुघली मार्ग पर स्थित सिद्धार्थ ट्रेडर्स के दुकान के सामने अवैध बालू से भरे ट्रक को पकड़ा है। पकड़े गए ट्रक का नंबर UP53DT 7872 है।
ट्रक चालक किशन ने पूछताछ में बताया कि बालू बिहार के छपरा से लाया जा रहा था और सिद्धार्थ ट्रेडर्स पर उतारा जा रहा था। SDM को चालक के पास मोरम/बालू से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
SDM ने इसकी सूचना खनन अधिकारी को दी, जिसके बाद आवश्यक विभागीय कार्यवाही करते हुए बालू/मोरम सहित ट्रक को घुघली थाने के सुपुर्द कर दिया। इसके साथ ही खान व खनिज अधिनियम के तहत परिवाद दायर करने की भी कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले में सदर SDM ने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार निरीक्षण व छापे की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मेरे द्वारा उक्त ट्रक को अवैध बालू का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। संबंधित ट्रक को जब्त कर उसपर जुर्माना लगाया गया है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।