महराजगंज: मानकों के विपरीत सड़क का निर्माण, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन और चक्का जाम

महराजगंज जनपद में सड़क निर्माण में धांधली और मानकों की अनदेखी का एक और मामला सामने आया है। इस मामले को ग्रामीणों ने अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ चक्का जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 12 July 2023, 5:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में सड़क निर्माण में धांधली और मानकों की अनदेखी का एक और मामला सामने आया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा निचलौल क्षेत्र के गडौरा कस्बे से शिव मंदिर इटहियां के पास लम्हुआ पुलिस चौकी तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस सड़क के निर्माण में मानकों के विपरित कार्य किए जाने की लेकर अभी ग्रामीणों का चक्का जाम और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का प्रदर्शन खबर लिखे जाने के वक्त तक जारी था। 

प्रदर्शन करते ग्रामीण

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि गडौरा कस्बे से लमुहां पुलिस चौकी तक सड़क निर्माण का ठेका प्रभा कांस्ट्रक्सन को मिला है, जो 20 करोड़ 78 लाख की लागत से निर्माण होना है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण कुल चार किलोमीटर तक होना है।

ग्रामीणों का बड़ा आरोप है कि ठेकेदार और विभागीय अफसर कहीं चौड़ाई कम कर रहें है तो कहीं ज्यादा कर रहे है। सड़क के नाम पर मनमानी तरीके से गरीबों का आसियाना तोड़ा जा रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी, ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम कर किया। 

Published : 
  • 12 July 2023, 5:10 PM IST

Related News

No related posts found.