महराजगंज: इंडो-नेपाल बॉर्डर के नदी घाट बने तस्करों के सेफ जोन,लाखों मूल्य की स्मगलिंग के एक और बड़े मामले का भंडाफोड़, पढ़ें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र में इंडो-नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्रों के नदियों के घाट तस्करों के लिए सेफ जोन बने हुए है। यहां एक और बड़े तस्करी के मामले का भंडाफोड़ हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 July 2023, 11:46 AM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): इंडो-नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्रों के नदियों के घाट तस्करों के लिए सेफ जोन बना हुए है। इन क्षेत्रों से लगातार बरामद हो रहे तस्करी के माल इसकी साफ गवाही दे रहे हैं। एसएसबी और पुलिस ने यहां से एक और बड़े तस्करी के मामले का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र के बुढ़वा घाट से मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसएसबी ने भारी मात्रा में तस्करी का चावल बरामद किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीती रात एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ट्रक (UP 58T 7767) में लोड 447 बोरी चावल को बरामद किया। मौके से रमेशचंद यादव निवासी जिला संत कबीरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद चावल को कस्टम अधिनियम 111 के तहत चालान कर दिया गया है। 

इंडो-नेपाल की खुली सीमा तस्करों को दे रहीं बढ़ावा
भारत-नेपाल के कुछ क्षेत्र नदियों से बंटा हुआ है। जैसे जैसे नदियां घूमी है, उसी तरह बॉर्डर क्षेत्र बनता गया है,जिससे अधिकांश सीमाएं खुली है,जिसकी रखवाली की जिम्मेदारी SSB को दी गई है। कोल्हुई थाना क्षेत्र में पड़ने वाले दर्ज़नों नदियों के बूढ़वा घाट, खैरा घाट आदि घाटों से तस्कर बेखौफ होकर खाद, चावल जैसे तमाम प्रतिबंधित चीजों की खुलेआम तस्करी करते हैं, जिन पर SSB कुछ लगाम तो लगाती है पर तस्करों के खुफिया नेटवर्क इतना मजबूत है कि पूर्ण लगाम लगा पाना असम्भव सा प्रतीत हो रहा है क्योंकि तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Published : 
  • 24 July 2023, 11:46 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement