महराजगंज: श्मसान घाट के निर्माण में JCB मशीन के इस्तेमाल का विरोध, मजदूरों की रोजी-रोटी संकट में, जानिये पूरा मामला

बृजमनगंज विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा दुर्गापुर में हो रहे श्मसान घाट के निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन के इस्तेमाल का विरोध किया जा रहा है। मजदूरों का कहना है कि उनकी रोजी प्रभावित हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 April 2022, 1:25 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा दुर्गापुर में हो रहे श्मसान घाट के निर्माण कार्य में जेसीबी के इस्तेमाल का विरोध किया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का आरोप है कि जेसीबी के इस्तेमाल से उनका हक छीना जा रहा है और उनकी रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है। कुछ मजदूरों ने ग्राम प्रधान से जेसीबी के स्थान पर उनसे सीधे कार्य करवाने की गुहार लगाई है, ताकि उनकी रोजी-रोटी चलते रहे। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक इस श्मसान घाट का निर्माण कार्य ग्राम सभा प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। लेहड़ा दुर्गा मंदिर के पास बने गेट से श्मसान घाट तक जाने के लिए प्रधान द्वारा जेसीबी लगाकर चकरोड का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण कार्यों में दो दिन से जेसीबी मशीन लगी है। मजदूरों का कहना है कि जेसीबी मशीन लगाकर उनके हक को छीना जा रहा है।

इस मामले पर डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए दुर्गापुर ग्राम प्रधान ने बताया कि शमसान घाट का निर्माण किया जा रहा है, जिसका पैसा अलग से आया है। जिलाधिकारी का आदेश है कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराया जाए। घाट तक जाने के लिए चकरोड पर कार्य को जेसीबी से कराया जा रहा है। रास्ते में बहुत भास (गीली मिट्टी) जिसमें मजदूर कार्य नही कर पाएंगे। मनरेगा से इस कार्य का कोई लिंक नहीं है। कार्य की प्रकृति को देखते हुए जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

Published : 
  • 17 April 2022, 1:25 PM IST

Advertisement
Advertisement