

सोमवार शाम से लापता महराजगंज इंटर कालेज के रिटायर्ड टीचर का मंगलवार सुबह शव बरामद किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अवकाश प्राप्त अध्यापक के मौत की वजह
महराजगंज: महराजगंज इंटर कालेज के रिटायर्ड टीचर विजय मिश्रा सोमवार शाम को घर से घूमने निकले थे। काफी खोजबीन के बाद भी देर शाम तक उनका पता न चल सका। आज यानी मंगलवार सुबह विजय मिश्रा का शव नहर के किनारे से बरामद किया गया। उनकी मौत से घर-परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है।
अवकाश प्राप्त मृतक अध्यापक के पुत्र शुभम मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उनके पिता विजय मिश्रा पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण मिश्रा का शव आज भोर में चिउरहा नहर से बरामद किया गया। नहर में डूबने से उनकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विजय खेमपिपरा कोतवाली सदर के रहने वाले थे और वे महराजगंज इंटर कॉलेज में मास्टर थे। करीब 2 वर्ष पहले ही कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए।
आज सुबह चिउरहा नहर में डूबने से विजय की मौत हो गई। शव बरामद होने के बाद कोतवाली में तहरीर दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
No related posts found.