महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम

सऊदी अरब में चालक का काम कर रहे महराजगंज निवासी युवक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2024, 10:57 AM IST

महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी दीक्षित निवासी मैनुद्दीन उम्र लगभग 40 वर्ष की रविवार को सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मैनुद्दीन पिछले 20 वर्षों से सऊदी अरब में चालक का काम करते थे। बीती रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उसने पत्नी मेहनाज से बात की थी। दोपहर बाद अचानक उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मैनुद्दीन के दो पुत्री नासरिन, सामरिन व दो बेटा आदिल व आशिफ हैं। इसके अलावा परिवार में मां कुरैशुन निशा व दो भाई जैनुद्दीन व सरफुद्दीन हैं। पिता जफरूद्दीन की पहले ही मौत हो चुकी है।

Published : 
  • 15 July 2024, 10:57 AM IST