महराजगंज: बीडीओ और एपीओ मनरेगा के तबादलों के विरोध में प्रधानों का विद्रोह, प्रभारी मंत्री से शिकायत, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जनपद में 7 बीडीओ और 8 एपीओ मनरेगा के तबादलों को लेकर प्रधानों ने विद्रोह छेड़ दिया है। मामले की प्रभारी मंत्री से शिकायत की कई। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िये आखिर क्या है पूरा मामला



महराजगंज: जनपद में कल शुक्रवार को 7 बीडीओ और 8 एपीओ मनरेगा के तबादले को लेकर प्रधानों ने विद्रोह छेड़ दिया है। आज तबादले के विरोध में प्रधान संगठनों ने जिले में आये प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से मिलकर शिकायत की और तबादले पर संदेह जताया। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: मनरेगा कार्यों में शिकायत के बाद औचक निरीक्षण पर निकले डीएम, खामियों पर अफसरों को लगाई फटकार

प्रधानों ने प्रभारी मंत्री से शिकायत करते हुए कहा है कि जब हर महीने-दो महीने पर अधिकारियों का तबादला होगा तो गाँवों में विकास कैसे होगा। उन्हें किसी भी बीडीओ और एपीओ से कोई शिकायत नहीं हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मनरेगा और पीएम आवास योजना में धांधली, लोकायुक्त के निर्देश पर गांव पहुंची जांच टीम, जानिये क्या हुआ आगे

प्रधानों का कहना है कि सब कुछ जानने के बाद भी तबादला किया जा रहा हैं। तबादले के पीछे जरूर हेरा-फेरी हो रही हैं।










संबंधित समाचार