महराजगंज: गैस सर्विस गोदाम पर छापेमारी के तीसरे दिन मालिक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
महराजगंज गैस सर्विस के मालिक समेत दो लोगो के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरी खबर
महराजगंज: यूपी नगर निकाय चुनाव के बीच वोटरों को लुभाने के लिए फ्री में गैस सिलेंडर बांटाने के मामले में गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने महराजगंज गैस एजेंसी के मालिक चंद्रजीत भारती और एकाउंटेंट समेत कुल दो लोगों के खिलाफ EC एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिला अस्पताल में ताबड़तोड़ छापेमारी, दबोचे गए दलाल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा तीसरे दिन तक महराजगंज गैस सर्विस के गोदाम पर छापेमारी गई। गैस सर्विस के गोदाम पर जिला पूर्ति अधिकारी के साथ कोतवाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद छापेमारी शुरू की गई थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में नकली नमक कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप, चार दुकानदारों पर दर्ज हुआ मुकदमा
जानकारी के लिए बता दें की गैस एजेंसी के मालिक की पत्नी कांग्रेस के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही है। इसी दौरान शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने उनके गैस एजेंसी पर कार्यवाही की है।