महराजगंज: धानी में बनी PWD की नई नवेली सड़क नहीं झेल पाई पहली बारिश, गुस्से में लोग, देखिये आंखों देखा हाल

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के धानी में जनता के लिये बनाई गई नई नवेली सड़क राहगीरों की परेशानी का सबब बन ई है। यह सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और टूट गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के धानी क्षेत्र में बनी PWD की नई नवेली सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। बारिश के कारण सड़क जगह-जगह से टूटकर उबडड़-खाबड़ में तब्दील हो गई है। बनते ही सड़क के टूट जाने से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश है। राहगीरों को चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक धानी नौगढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धानी क्षेत्र के कांक्षेश्वर नाथ मंदिर मार्ग पर धानी नौगढ़ मार्ग जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है, यह सड़क लागभग 3 किलो मीटर लंबी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह सड़क 4 माह पहले बनी लेकिन पहली बारिश में ही सड़क जगह जगह टूटने लगी है। 

राहगीरों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यह सड़क पहली बारिश में जगह जगह टूट गई है। राहगीरों का कहना है कि 6 महीने तक तो यहां सड़क के नाम पर गिट्टी ही पड़ी थी। तब भी आने जाने में परेशानी होती थी। किसी तरह सड़क बनी तो पहली बारिश में ही सड़क टूटने लगी है, जिससे और परेशानी बढ़ गई है।










संबंधित समाचार