महराजगंजः वनटांगिया गांव के दो दर्जन से ज्यादा पट्टेधारकों के पट्टे निरस्त

साल के पहले दिन जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ था और उसी दौरान सीएम योगी ने वनटांगिया को ग्राम सभा का दर्जा देते हुए करोड़ो रुपयों के लाभकारी योजनाओ का आदेश दिया था।लेकिन अब वनटांगिया गांव के 30 गरीबों के पट्टे निरस्त किया जाना अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। 

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2018, 6:39 PM IST
google-preferred

महराजगंजः लालफीताशाही के चलते जिले के वनटांगिया गांव के निवासी इस वक्त कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां के कई पट्टाधारकों के लिए नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है। वनटांगिया गांव के करीब दो दर्जन से ज्यादा पट्टेधारकों के पट्टे को बिना किसी वजह के निरस्त कर दिया गया है।

पट्टा निरस्त हो जाने के विरोध में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के तिनकोनिया, लालपुर, कल्याणपुर, तहसील नौतनवां के ग्रामीणो ने महराजगंज जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाई। इस दौरान परशुराम, रामआसरे, रामदरस, बालकिशुन प्रसाद समेत दर्जनों व्यक्तियों ने कहा कि अगर पट्टा निरस्त हो जाता है तो हम सभी लोग सरकार के जनसुविधाओं का कोई लाभ नही उठा पाएंगे।

बता दें कि साल के पहले दिन जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ था और उसी दौरान उन्होंने वनटांगिया को ग्राम सभा का दर्जा देते हुए करोड़ो रुपयों के लाभकारी योजनाओ का आदेश दिया था।लेकिन अब वनटांगिया गांव के 30 गरीबों के पट्टे निरस्त किया जाना अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। 

No related posts found.