महराजगंज: सहकारी समिति में गेहूं की खरीद बंद, किसान बिचौलियों को अनाज बेचने को विवश

कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम करमही और बेलभरियां में स्थित साधन सहकारी समिति में पिछले 4 दिनों से गेंहूं की खरीद बंद पड़ी है।समिति की इस मनमानी से परेशान किसान बिचौलियों के हाथों गेहूं बेचने को मजबूर हैं। पूरी खबर..

Updated : 24 April 2018, 5:34 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम करमही और बेलभरियां में स्थित साधन सहकारी समिति में पिछले चार दिनों से गेंहूं की खरीद नहीं की जा रही है। इस मामले में समिति पर तैनात सचिव भी बात करने पर कोई भी ठोस जवाब देने से बच रहे है। समिति की इस मनमानी से किसान परेशान है और अपना गेहूं बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हो रहे हैं।

करमही और बेलभरियां साधन सहकारी समिति पर चार दिनों से गेहूं की ठप्प पड़ी खरीद के बारे में कर्मचारियों का कहना है कि बोरी की कमी की वजह से खरीद नहीं हो पा रही है।  

खरीददारी ठप होने से परेशान किसानों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गेहूं की खरीद बंद पड़ी है। यहाँ पर तैनात कर्मचारी भी इस बारे में अभी कोई भी सही जानकारी नहीं दे पा रहे है। जिस वजह से हम अपनी फसल को बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर है।  

No related posts found.