महराजगंज: ठूठीबारी जा रही यूपी रोडवेज की बस खाई में पलटी, टला बड़ा हादसा

गोरखपुर से ठूठीबारी जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस सोमवार सुबह की लोहरौली के पास अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जाता यह हादसा एक गाय को बचाने के चक्कर में हुआ। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2018, 12:17 PM IST

महराजगंज: गोरखपुर से ठूठीबारी जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस सोमवार तड़के खाई में जा गिरी। हालांकि बस में बैठे यात्री काफी सौभागयशाली रहे, जो इस हादसे में बाल-बाल बच गये। बताया जाता है कि गाय को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो कर खाई में जा पलटी।

 

 

यह हादसा निचलौल थाने के लोहरौली के पास सोमवार तड़के करीब 4 बजे हुआ। बस के ड्राइवर-कंडक्टर भी सुरक्षित हैं।

इस सबंध में महराजगांज पुलिस ने ठूठीबारी थाने के एसएचओ के हवाले से बताया कि बस रोड़ से नीचे उतर गयी थी, बस में मात्र 3 सवारी थे और कोई हताहत नही हुआ। पुलिस के मुताबिक अन्य तरह की भी कोई समस्या नहीं है।

Published : 
  • 30 July 2018, 12:17 PM IST