महराजगंज: बेहतर शिक्षण व सामाजिक कार्यों के लिये प्रधानाध्यापक का सम्मान

प्राथमिक विद्यालय सेमराडाड़ी में तैनात प्रधानाध्यापक को बेहतर शिक्षण व सामाजिक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2020, 6:31 PM IST
google-preferred

फरेन्दा (महराजगंज): फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सेमराडाड़ी में तैनात प्रधानाध्यापक सुशील कुमार प्रसाद शाही को बेहतर शिक्षण व सामाजिक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। अध्यापक शाही को यह प्रशस्ति पत्र खंड विकास अधिकारी फरेंदा डा. रणजीत सिंह द्वारा दिया गया।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि विद्यालय निरीक्षण दौरान प्रधानाध्यापक सुशील कुमार प्रसाद शाही के विद्यालय का परिवेश एवं वातावरण शिक्षा के लिए उपयुक्त एवं आकर्षक पाया है। 

अध्यापक शाही स्काउट गाइड, प्रभात फेरी, पल्स पोलियो, कोविड-19 जैसे साक्षरता अभियान में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसीलिए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। 
 

No related posts found.