महराजगंज के पुलिसकर्मियों को एसपी ने दिए खास टिप्स, जानिये आम चुनाव की तैयारियों के बारे में

महराजगंज के पुलिस कर्मियों की पांच चरणों के मतदान में अलग-अलग जनपदों में ड्यूटी लगाई गई है। एसपी ने ब्रीफिंग करने के बाद दिशा निर्देश देकर प्रथम चरण के चुनाव संपन्न कराने को रामपुर रवाना किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2024, 5:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 19 अप्रैल को रामपुर जनपद में होने वाले मतदान में महराजगंज के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

328 पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर सोमवार को उन्हें रामपुर के लिए रवाना किया गया।

द्वितीय चरण में जनपद बुलंदशहर, तृतीय बदायूं, चतुर्थ हरदोई तथा पांचवे चरण में जनपद अमेठी में कुल 869 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। 
यह दिए टिप्स
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग करने के दौरान कर्मियों को जरूरी टिप्स दिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव सकुशल संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसको लेकर सजगता बरतें।

डयूटी के दौरान अपने आचरण व व्यवहार को लेकर सावधान रहें। किसी के साथ अपशब्द का प्रयोग न करें और न ही क्रोध दिखाएं।

पुलिसकर्मी अपने शरीर या वाहन पर किसी दल या उम्मीदवार का प्रतीक चिंह या झंडा न लगावें।

जिससे मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें। मतदान में किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने वालों के विरूद्ध सख्ती से पेश आएं। 
यह रहे मौजूद
पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लाइन्ब, प्रतिसार निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।