महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ का बंपर असर, दलित प्रधान पर जानलेवा हमले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

डीएन संवाददाता

निचलौल थाने के हरखोडा के दलित ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद पर जानलेवा हमले करने के मामले में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा सामने आया है। पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर जाँच प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

पीड़ित दलित ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद
पीड़ित दलित ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद


महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के हरखोड़ा के ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमले संबंधी डाइनामाइट न्यूज़  की खबर का बड़ा असर सामने आया है। इस मामले में कार्यवाही करने में हीला-हवाली कर रही पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कई एससी-एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मकदमा दर्ज कर जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: दलित ग्राम प्रधान पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, सिर पर लगी गम्भीर चोंटे  

हरखोडा गांव में विकास कार्य करा रहे ग्राम दलित ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद पर मंगलवार को जानलेवा हमले के मामले में 24 घंटे बीतने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो सकी थी। जिसके बाद डाइनामाइट न्यूज़ ने बुधवार को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ निचलौल थाने में अपराध संख्या 266/12 धारा -323 , 336, 504, 505 IPC व 31(घ) ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में तीनों आरोपियों कमलेश, उमेश और  विशाल गुप्ता के खिलाफ नामजद मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने जाँच की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। 

गौरतलब है कि विकास कार्यों की प्रगति देखने के लिये गांव पहुंचे महेंद्र प्रसाद के सिर  पर दबंगों ने मंगलवार को ईंट से प्रहार कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 










संबंधित समाचार