महराजगंज: पुलिस ने धर दबोचा देशी मटर की दाल के साथ एक तस्कर

महराजगंज पुलिस ने गशत के दौरान एक तस्कर को पकड़ा। उसके पास से विदेशी मटर की कई बोरियाँ बरामद की गई हैं। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Updated : 6 February 2020, 3:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: रानीपुर चौराहे पर बुधवार को एक मटर तस्करी करने वाले को पकड़ा गया हैं। गाड़ी चेकिंग के दौरान पिकअप पर अवैध रूप से ले जा रहे 60 बोरी विदेशी मटर की दाल बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को रानीपुर चौराहे पर थाना प्रभारी शाह मोहम्मद अपने हम राहियो के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी सौनोली की तरफ से यू पी 58 टी 5385 टाटा 407 पिकअप आती देख रूकवाया गया।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज पीजी कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे सपा नेता सुनील सिंह, छात्रों ने किया सम्मानित 

चालक से उस पर लदी मटर की दाल का कागज मांगा गया लेकिन कागज न दिखा पाने पर पुलिस ने चालक नागेन्द्र कुमार चौरासिया पुत्र राम तौलन चौरासिया निवासी हसनी, थाना साथा, जिला संतकबीरनगर को और पिकअप पर लदी 48 किलो की 60 बोरी विदेशी मटर की दाल को कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही कर कस्टम को सौप दिया गया। इस सम्बन्ध में पुछे जाने पर थाना प्रभारी शाह मोहम्मद ने बताया की अवैध समान लाने वालो को बख्शा नही जायेगा।

Published : 
  • 6 February 2020, 3:17 PM IST