महराजगंज: पुरंदरपुर और नौतनवां में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने की खास तैयारी, ये नई गाइडलाइन जारी
पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। ऐसे में महराजगंज जिले के पुरंदरपुर और नौतनवां थाना क्षेत्र में भी दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरो पर है। वहीं दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: पृत पक्ष खत्म होने के बाद अब पूरे देश में नवरात्रि और दुर्गा पूजा को तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में महराजगंज जिले के पुरंदरपुर और नौतनवां थाना क्षेत्र में भी दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर है। वहीं आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जनपद की पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खाके को तैयार कर लिया है।
पुरंदरपुर
नवरात्रि की तैयारी को लेकर प्रशासन ने अवांछित तत्त्वों से निपटने के लिए कमर कस ली है। दुर्गा पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में पुलिस-प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस विभाग की पैनी नजर पांडालों पर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने दिये ये निर्देश
डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए एसओ पुरंदरपुर सत्येंद्र राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में इस बार परंपरागत 69 दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित हो रही है। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। अवांछित तत्वों को पाबंद करने की भी तैयारी चल रहीं है।
नौतनवां
नवरात्रि और दूर्गा पूजो को लेकर क्षेत्र की पुलिस-प्रशासन ने अवांछित तत्त्वों व माहौल बिगाड़ने वालो से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। पुलिस विभाग की पैनी नजर पांडालों पर बनी हुई है!
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महराजगंज में संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या, जनता ने आरोपी को सिखाया सबक
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत सोनौली कोतवाल, एसओ नौतनवा ने बताया कि थाना क्षेत्र में इस बार परंपरागत कुल 92 दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित हो रही है। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। अवांछित तत्वों को पाबंद लगाने की भी तैयारी चल रहीं है।