महराजगंज: जमीन विवाद मामले में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दर्जन भर लोगों का चालान, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

सदर कोतवाली के नगर में नेशनल हाइवे के समीप जमीन विवाद के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दर्जन भर लोगों का चालान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला



महराजगंज: सदर कोतवाली के नगर में नेशनल हाइवे-730 के समीप ज़मीनी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश पाल समेत दर्जन भर लोगों का शान्ति भंग में चालान कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से भविष्य में ऐसी घटना को अंजाम न देने की भी हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में जमीन को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने सभी को बुलाया थाना, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दिन दहाड़े सनसनीखेज वारदात, लड़की पर सरेआम चाकू से कातिलाना हमला, आरोपी युवक खून रंगे हाथों गिरफ्तार

सदर कोतवाली के नगर में नेशनल हाइवे 730 के समीप स्थित ज़मीन को लेकर दो पक्षों में आज विवाद हो गया था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश पाल उर्फ विपिन पाल समेत दौनों पक्षों के लोगों को थाने बुला लिया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले को लेकर  कार्यवाही की है।

पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश पाल के पक्ष के 8 लोगों सत्यनंद यादव, मुन्ना, अवनिश पाल, राकेश पटेल, मोनू,  अखिलेश,  अंकित तथा दूसरे पक्ष से राजन यादव, राजीव यादव, सरोज और नेहा यादव समेत कुल 12 लोगों का 151 चालान कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज का सनसनीखेज हत्याकांड: इश्क में पागल बहन को भाई ने आखिर क्यों चाकुओं से गोदा? पढ़िये पूरा खुलासा










संबंधित समाचार