महराजगंज: परसामलिक और सोहगीबरवां के थानेदार बदले गये, इन पुलिसकर्मियों का भी तबादला

महराजगंज पुलिस विभाग में मंगलवार को निरीक्षकों समेत कुछ पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये तबादलों की लिस्ट

Updated : 7 September 2021, 11:22 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के पुलिस महकमे में मंगलवार को हल्का फेरबदल कर दिया गया। इन तबादलों के साथ ही परसामलिक और सोहगीबरवां के थानेदारों को बदल दिया गया है। परसामलिक थानेदार को कोतवाली और सोहगीबरवां के थानेदार को परसामलिक भेजा गया है।

दो थानेदारों के तबादलों के साथ महराजगंज पुलिस विभाग में कुल 2 निरीक्षकों और 2 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया।  

Published : 
  • 7 September 2021, 11:22 AM IST

Related News

No related posts found.