

महराजगंज पुलिस विभाग में मंगलवार को निरीक्षकों समेत कुछ पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये तबादलों की लिस्ट
महराजगंज: जनपद के पुलिस महकमे में मंगलवार को हल्का फेरबदल कर दिया गया। इन तबादलों के साथ ही परसामलिक और सोहगीबरवां के थानेदारों को बदल दिया गया है। परसामलिक थानेदार को कोतवाली और सोहगीबरवां के थानेदार को परसामलिक भेजा गया है।
दो थानेदारों के तबादलों के साथ महराजगंज पुलिस विभाग में कुल 2 निरीक्षकों और 2 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया।
No related posts found.