महराजगंज: पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, तीन कुख्यात गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइकें बरामद

महराजगंज जिले में सक्रिय हो रहे अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का कोठीभार पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कोठीभार पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन शातिरों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2018, 6:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोठीभार पुलिस ने सिसवा क्षेत्र के चिरैयाकोट पशु मेला से 3 वाहन चोरों को दबोच लिया है। पुलिस ने उनके द्वारा बाइक नेपाल बेचने के मनसूबे को चकनाचूर करते हुए पशु मेला के समीप मंदिर के पीछे से चोरी की 4 बाइकें भी बरामद किया। 3 वाहन चोरों के गैंग का खुलासा एएसपी आशुतोष शुक्ला ने किया। 

गिरफ्तार वाहन चोर

गिरफ्तार किये गए वाहन चोर आकाश पूरी पुत्र भास्कर पूरी, अशोक उर्फ़ कोलई पुत्र नेपाल शर्मा, सीपू रावत पुत्र आत्मा रावत है। सभी अभियुक्त दक्षिण टोला, सिसवा बाज़ार, थाना कोठीभार के निवासी हैं।