महराजगंज: स्वास्थ्य केंद्र के दवा स्टोर की चाबी लेकर चंपत हुआ फार्मासिस्ट, ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक फार्मासिस्ट दो हफ्ते से मेडिसिन स्टोर की चाबी लेकर गायब है। गुस्साये ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 September 2022, 5:19 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा बंदी में एक गजब मामला सामने आया है। यहां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फार्मासिस्ट दो हफ्ते से मेडिसिन स्टोर की चाबी लेकर लापता है। दवा स्टोर के बंद होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट, जानिये क्यों बिगड़ी बात

दवा स्टोर बंद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार सुबह विवश होकर स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया। पीएचसी प्रभारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिसवा अर्तगत ग्राम सभा बंदी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दवा स्टोर विगत दो हफ्ते से बंद है। यहां के लोगों का कहना है कि पीएचसी का फार्मासिस्ट मेडिसिन स्टोर की चाभी लेकर लापता हो गया, जिसके कारण आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में वांछित ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, पढ़िये पूरी क्राइम कुंडली

मामले को लेकर गुस्साये ग्रामीण रविवार की सुबह विवश होकर स्वास्थ्य केंद्र पर धरना पर बैठ गये और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि एक फार्मासिस्ट मेडिसीन स्टोर की चाबी लेकर 6 सितंबर से लापता है। स्वास्थ्य विभाग जबतक इसका संज्ञान नही लेता तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।

हालांकि बाद में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने धरने पर बैठे लोगों को शीघ्र दवा स्टोर खुलवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों का धरना खत्म हुआ।

Published : 
  • 18 September 2022, 5:19 PM IST

Related News

No related posts found.