महराजगंज: संभल के चलना रे भाई.. क्योंकि यह है नौतनवा विधानसभा की सड़कें

महराजगंज जिले के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन हाल के दिनों के यहां व्याप्त कई तरह की असुविधाओं के कारण अब इलाके की छवि धूमिल हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2018, 3:35 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): दुश्वारियां, परेशानियां और तकलीफें अगर झेलनी हो तो नौतनवा विधान सभा के गाँव बड़हरा शिवनाथ में आपका स्वागत है। कहने को तो यह क्षेत्र जिले के महत्वूर्ण इलाकों में शुमार है, लेकिन आजकल इसकी चमक धीमी पड़ गयी है। वजह है, यहां मौजूद तमाम तरह की जनसमस्याएं।

सड़कें बनी नालियां

 

नेताओं और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण इस क्षेत्र के कई तरह की जनसुविधाओं के लिये तरस रहे हैं। सड़कों का हाल सबसे बुरा है। टूटी-फूटी सड़कें, सड़कों पर बने गढ्ढे, जगह-जगह जलभराव, गंदगी, कूड़े-कचरे के ढ़ेर जैसी कई समस्याएं क्षेत्र के विकास के दावों को मुंह चिढ़ा रही है। बरसात के दिनों में समस्या और भी विकट व गंभीर हो जाती है।

नालियों से ज्यादा सड़कों पर कीचड़

  

नौतनवा विधान सभा के हाइवे से सटे बड़हरा शिवनाथ गांव को जाने वाली रोड अपनी दुर्दशा के कारण इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यहाँ के लोगों का आना-जाना इसी रोड से होता है। इसलिये इस सड़क पर चलना लोगों के लिये सजा भुगतने जैसा प्रतीत होता है।

नालियों से निकाली गयी गंदगी रोड पर फैली हुई

 

गांव बड़हरा शिवनाथ पोस्ट लक्ष्मीपुर के गांव की हालत भी बद से बदतर है। गांव वालों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि पिछले कई महीनों से गांव में साफ-सफाई का कोई कार्य नहीं हुआ। गांव की मुख्य सड़क से लेकर गली-गलियारों तक का यही हाल है ।

क्षेत्र में फैली गंदगी

 

इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज़ ने जब विधायक अमन मणि त्रिपाठी से बात करना चाहा तो उनका फोन नहीं उठा।