महराजगंज: सुविधाओं के आभाव मे नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर घुघली ब्लॉक के खानपुर गांव की जनता, ग्रामीणों में आक्रोश

महराजगंज में घुघली विकासखंड के ग्राम सभा खानपुर के छोटा टोला मूलभूत सुविधाओं के अभाव मे नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 19 July 2024, 4:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: घुघली विकासखंड के ग्राम सभा खानपुर के छोटा टोला के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं। मूलभूत सुविधाएं न मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्राम सभा के टोले का मुख्य खडंजा कई जगह से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है। इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l

गांव के बाली करन के घर से रामअवध के घर तक नालियां टूट गयी हैं, जिससे नाली का पानी बहकर सड़क पर जमा हो रहा है। यही नहीं हरि के घर से रामानंद के घर तक का खडंजा भी गड्ढे में तब्दील हो गया है।

 

सड़क ने भी दलदल का रूप ले लिया है, जिससे पैदल या साइकिल आदि से आने-जाने वाले लोग फिसल कर गिर जाते हैं। सड़े पानी के दुर्गंध से न केवल रहना मुश्किल हो रहा है बल्कि मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इन दुश्वारियों को लेकर ग्रामीणों में घोर असंतोष है।

ग्रामवासी अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी को इस मामले शिकायत पत्र सौंपा है। ग्राम प्रधान ओमपाल कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) अनुज कुमार की मिलीभगत से मनरेगा एवं राज्य वित्त आयोग में गम्भीर अनियमितता कर धन का बंदरबाट किए जाने का अरोप भी लगाया है। साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इस दौरान ग्रामवासी शिवपाल, दिलीप कुमार, मनोज पूर्णवासी, राम समुझ, दिवाकर, सुनील आदि ने बताया कि इस गांव में हुए सभी कार्य मानक के विपरीत हैं, जिस वजह से गांव की स्थिति ऐसी हुई है। इसकी जांच कर जिम्मेदारों की खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

Published : 
  • 19 July 2024, 4:36 PM IST

Related News

No related posts found.