महराजगंज: मानकों की अनदेखी कर बन रहा प्रधानमंत्री आवास, डीएम से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

महराजगंज के विकास खंड पनियरा के एक गांव में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण मानकों के विपरीत किया जा रहा है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी आवास निर्माण में हो रही धांधली की जांच करने नहीं पहुंचा है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 28 March 2019, 1:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: विकास खंड पनियरा के एक गांव में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण मानकों के विपरीत किया जा रहा है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी आवास निर्माण में हो रही धांधली की जांच करने नहीं पहुंचा है। 

विकास खंड पनियरा के गांव हसखोरी के पिपरिया टोले के चुलबुल पुत्र बासदेव के नाम एक प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। उसका निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई है। जिसकी शिकायत गांव के ही रामशुरत पुत्र ओरी ने 11 मार्च 2019 को जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी से की गई थी। लेकिन अभी कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल के लिए नहीं पहुंचा है। ना ही अभी तक कोई कार्रवाई की गई है। 

मामले की सूचना पर डाइनामाइट न्‍यूज मौके पर पहुंची। प्रधानमंत्री आवास के रूप में बने मकान को पहले से बनी दीवारों पर मिट्टी के गारे कुछ और रद्दे चढ़ाकर छत की ढलाई कर के बना दिया गया है। यह मानकों के पूरी तरह से खिलाफ है। 

वहीं ग्राम प्रधान को मीडिया की मौके पर पहुंचने की सूचना मिली तो आनन फानन में दीवारों पर प्‍लास्‍टर कराना शुरू कर दिया। इस दौरान आवंटी चुलबुल ने बताया प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने 10 हजार रुपये लिए थे। 

इस संबंध में डाइनामाइट न्‍यूज ने ग्राम विकास अधिकारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्‍होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।

Published : 
  • 28 March 2019, 1:07 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement