महराजगंज: फरेंदा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने दिये ये निर्देश

डीएन ब्यूरो

जनपद में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। रविवार को फरेंदा थाने में दुर्गा पूजा आयोजकों, व्यवस्थपाकों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनमाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फरेंदा थाना में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक का आयोजन
फरेंदा थाना में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक का आयोजन


महराजगंज: जनपद में दुर्गा पूजा की नजदीक आती तिथि और तैयारियों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी चुस्त-दुरस्त होने लगा है। त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के लिये प्रशासन स्तर भी व्यापक तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को फरेंदा थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। 

इस बैठक में सभी दुर्गा पूजा आयोजकों, व्यवस्थापकों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पुलिस ने सभी से हर साल की भांति इस साल भी दुर्गा पूजा को हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। आयोजकों से दुर्गा पूजा त्योहार के नियमों का विधिवत पालन करने को कहा गया।

सभी को दुर्गा पूजा के आरंभ से विसर्जन तक का पूरा विवरण बताया गया। पूजा के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन न करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश भी प्रशासन द्वारा दिये गये हैं।

दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी राम सजीवन मौर्या, थानाध्यक्ष संजय मिश्रा, सीओ फरेंदा कोमल कोमल मिश्र व अन्य अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है।










संबंधित समाचार