महराजगंज: पीस कमेटी की बैठक, पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक की गई, जिसके बाद पुलिस ने बलवा ड्रिल का अभ्यास भी किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीस कमेटी की बैठक
पीस कमेटी की बैठक


फरेंदा (महराजगंज):  फरेंदा थाने में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक के बाद सभी पुलिसकर्मियों ने सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने व समाज को सुरक्षित तथा भय मुक्त वातावरण दिलाने के लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास भी किया। पुलिसकर्मियों ने करीब दो घंटे तक बलवा ड्रिल व प्रशिक्षण का अभ्यास किया। इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों ने बलवा या दंगा के समय बलवाइयों पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: महराजगंज में मासूम बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप, अरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही न होने से वकीलों में जबरदस्त आक्रोश, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी, जानिये पूरा मामला

इस मौके पर उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीओ ने कहा कि पुलिस हर पॉइन्ट पर नजर रख रही है। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की। इस मौके थानाध्यक्ष फरेंदा संजय कुमार मिश्र, रामकिशुन मौजूद रहे।










संबंधित समाचार