महराजगंज: नगर पंचायत प्रत्याशी पर धमकाने और फर्जी वोटर बनाने के आरोप

डीएन संवाददाता

नगर पंचायत घुघुली के चेयरमैन के लिए चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने मिलकर एक प्रत्याशी की के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस प्रत्याशी पर चुनावी माहौल बिगाड़ने समेत धमकी देने और क्षेत्र में फर्जी वोटर बनाने के भी आरोप लगाये गये हैं।

एडीएम से शिकायत करने वाले प्रत्याशी
एडीएम से शिकायत करने वाले प्रत्याशी


महराजगंज: नगर पंचायत घुघुली के चेयरमैन के लिए चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने मिलकर एक प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस प्रत्याशी पर चुनावी माहौल बिगाड़ने समेत धमकी देने और क्षेत्र में फर्जी वोटर बनाने के भी आरोप लगाये गये हैं। अन्य प्रत्याशियों ने इसकी शिकायत आज कलेक्ट्रेट में एडीएम से की।

चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का कहना है कि घुघुली से एक प्रत्याशी राजेश सिंह अपनी दबंगई के बल पर गांव के लोगों को धड़ल्ले से फर्जी वोटर बनवा रहे हैं। आये दिन वह नगर के सभी व्यापारियों को धमकी दे रहे हैं और उनकी दुकान की जाँच कराने की बात कर रहे हैं। जिससे नगर के व्यापारियों में भय व्याप्त है।

घुघुली नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों ने आज एडीएम से मिल कर इसकी शिकायत की। घुघुली के पूर्व चेयरमैन और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश रुंगटा, संतोष जायसवाल, ओमप्रकाश, अशोक कुमार और मनोज कुमार समेत सभी प्रत्याशियों ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री के करीबी होने का भय दिखाकर आतंक का माहौल बनाया जा रहा है। 

इस कारनामे पर स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इन लोगों ने आशंका जतायी कि यही माहौल रहा तो घुघुली में निष्पक्ष चुनाव संभव नही है।










संबंधित समाचार