महराजगंजः मिश्रौलिया में खुली बैठक, प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा

जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया तथा बैठवलिया पर ग्राम विकास अधिकारी के अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 September 2024, 8:44 PM IST
google-preferred

निचलौल (महाराजगंज): जनपद महराजगंज (Maharajganj) के निचलौल (Nichlaul Block) ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया पंचायत भवन तथा ग्राम सभा बैठवलिया पंचायत भवन दोनों जगहों पर ग्राम विकास अधिकारी (Development Officer) के अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में यह रहा ख़ास 

बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम विकास अधिकारी अब्दुल्लाह अंसारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने  बताया कि हर गरीब को छत मिलेगी। कोई भी व्यक्ति बिना छत के नहीं रहेगा।

सभी पात्र लाभार्थियों के घर-घर जाकर जांच होगी। जांच में जो पात्र पाए जाएंगे, उनको प्रधानमंत्री आवास निशुल्क दिया जाएगा। पात्रता के मानक पर उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवारों के सभी आवास विहीन परिवार एवं शून्य एक या दो कमरों के कच्ची दीवार या कच्ची छत युक्त मकान में रहने वाले परिवार को इसमें शामिल किया जाएगा। इसी के साथ 60 वर्ष के ऊपर पुरुष और महिलाएं वृद्धा पेंशन तथा विधवा विकलांग भी आवेदन कर दें ताकि इसका लाभ मिल सके। इसी के साथ जिनको प्रधानमंत्री आवास मिला है। और शौचालय नहीं बना है वह भी आवेदन कर सकते हैं। 

रहे मौजूद

 इस मौके पर मिश्रौलिया ग्राम प्रधान सोनकेशा देवी, प्रधान प्रतिनिधि छबिलाल भारती, भूतपूर्व प्रधान उमाशंकर पाल, पूर्व बीडीसी नन्हे शेख,  बैठवलिया ग्राम प्रधान गौरी शंकर मद्धेशिया, बीडीसी बृजेश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Published : 
  • 4 September 2024, 8:44 PM IST