महराजगंज: एसपी के आदेश पर पूर्व प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बचगंगपुर के पूर्व प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 July 2023, 6:25 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बचगंगपुर के पूर्व प्रधान सोहित सहानी की मुसीबत बढ़ गई है। एसपी के आदेश पर सहानी समेत सहित चार लोगों के विरुद्ध एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले में पीड़ित रामबेलास ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित में पूर्व प्रधान सहित चार लोगों पर उसके साथ मारने-पीटने व जाती सूचक गाली देने का आरोप लगाया था।

यह घटना छह जुलाई की शाम की है। घटना के अगले दिन पीड़ित ने बृजमनगंज थाने में तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िते पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और एसपी को अपनी तहरीर दी।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूर्व प्रधान सोहित, इलायची, अमन, अनिल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 31 July 2023, 6:25 PM IST

Related News

No related posts found.