महराजगंज: होली पर डीजे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल, गांव में पुलिस बल तैनात
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवलिया गांव में होली के दिन डीजे को लेकर दो पक्षों में मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवलिया गांव में होली के दिन डीजे को लेकर दो पक्षों का विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रधीप गुप्ता मौके पर पहुंचे। एसपी ने पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों के लोग चोटिल, जानिये क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सोहरवलिया गांव में होली के दिन डीजे लेकर जाने पर दो समुदायों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष से राम भवन जायसवाल, राम कृपाल जायसवाल, जय किशन एवं दूसरे पक्ष से तबारक घायल हो गये। घायलों में राम भवन एवं राम कृपाल की हालत गम्भीर बताई जा रही है। दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
घटना में गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस द्वारा कई लोगों पकड़े जाने की खबर है, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।