महराजगंज में जमीन कब्‍जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, वृद्ध की हत्‍या

सूचना पर एसपी और सीओ पहुंचकर मामले के बारे में पड़ताल की। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2019, 3:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्‍मीपुर देउरवा गांव में भूमि पर कब्‍जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें से एक पक्ष के साठ वर्षीय वृद्ध की हत्‍या कर दी गई। सूचना पर एसपी और सीओ पहुंचकर मामले के बारे में पड़ताल की। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

शनिवार को महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में जमीन पर कब्‍जेदारी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। लेकिन मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। साथ ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया। जिसमें पोखरभिंडा निवासी 60 वर्षीय सत्‍य नारायण सिंह की हत्‍या कर दी गई।

घटना की जानकारी होने पर महराजगंज के एसपी रोहित सिंह सजवान सीओ समेत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्‍थल का जायजा लिया। 

एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया, मौके पर पहुंचकर हालात की जानकारी ली गई है। घटना को लेकर माहौल में हल्‍का तनाव है लेकिन स्थिति काबू में है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No related posts found.