महराजगंज: नहर की खुदाई के दौरान मिले भारी मात्रा में प्राचीन सिक्के, जांच में जुटे विभाग, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जिले में नगर की खुदाई के दौरान भारी मात्रा में प्राचीन सिक्के मिले हैं। खुदाई के दौरान मिले इन सिक्कों की जांच की जा रही है। पूढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा सोनाबन्दी के पास खुदायी के दौरान बड़ी मात्रा में कुछ सिक्के और एक पात्र मिला है। सरयू नहर परियोजना अंतर्गत हो रही नहर की खुदाई के दौरान प्राचीन समय के इन सिक्कों और पात्र को बरामद किया। संबंधित विभागों द्वारा अब इन सिक्कों की जांच की जायेगी।
जानकारी के मुताबिक सरयू नहर परियोजना में खुदायी के दौरान वहां एक पात्र निकला। बताया जाता है कि उक्त पात्र पर गांव के ही मूलचंद नामक एक व्यक्ति की नजर पड़ गई। जिसे तोड़कर देखा गया तो उसमें छोटे-छोटे आकार के प्राचीन सिक्के निकले।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी, साथी युवक भी लापता
स्थानीय लोगों ने सिक्कों के मिलने की सूचना बृजमनगंज पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि एक पात्र में रख्खा करीब 4 किलो सफेद धातु से बने छोटे छोटे आकार के सिक्का बरामद हुए है। पुलिस इस संबंध में अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है। सिक्कों की संबंधित विभागों से जांच कराई जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: चोरों की करतूत से 300 घरों में अंधेरा, शातिरों के इस काले कारनामे को सुनकर आपको भी लगेगा करंट