महराजगंज: बांधों के औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे अफसर, मरम्मत कार्यों की डेड लाइन जारी, जानिये बांधों की ताजा स्थिति

डीएन संवाददाता

महरजगंज जिले के संबंधित अधिकारियों ने बुधवार को बांधों का औचक निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को हर हाल में 15 जून तक बांधों का मरम्मत काम समाप्त करने को कहा गया। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

बांधों की निरीक्षण करते अफसर
बांधों की निरीक्षण करते अफसर


महराजगंज: नजदीक आते बरसाती मौसम के मद्देनजर बुधवार को जिले के संबंधित अधिकारियों ने बांधों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने चेहरी तटबंध का औचक निरीक्षण कर सेक्शन सुधार व कटाव निरोधक कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को हर हाल में 15 जून तक बांधों का मरम्मत काम समाप्त करने का आदेश दिया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई बाढ़ खंड से तटबंध के चौड़ीकरण व उच्चीकरण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कटाव निरोधक कार्यों लॉन्चिंग ऐपरन और बोल्डर पिचिंग के कार्यों का भी निरीक्षण किया। एक्सईएन सिंचाई ने बताया कि तटबंधों के चौड़ीकरण व उच्चीकरण का कार्य अंतिम चरण में है।

उन्होंने कहा कि लॉन्चिंग ऐपरन और बोल्डर पिचिंग में मिर्जापुर स्टोन का प्रयोग किया जा रहा है। लांचिंग ऐपरन का कार्य पूर्ण हो चुका है और पिचिंग कार्य भी अपने अंतिम चरण में है। जिस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता से कहा की सेक्शन सुधार व कटाव निरोधक सभी कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर हमे सूचित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि जहाँ नदी का प्रवाह तेज रहता है, उन जगहों को चिन्हित करते हुए बोल्डर व अन्य कटाव निरोधक उपायों के माध्यम से सुरक्षित करें। 

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी तटबंधों को सुरक्षित करने और बाढ़ निरोधक परियोजनाओं को बाढ़पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव संबंधी आवश्यक उपायों को 15 जून से पूर्व कर लें, ताकि बाढ़ की स्थिति में तत्काल कदम उठाए जा सकें।










संबंधित समाचार