महराजगंजः नवागत चिकित्साधिकारी पहुंचे निचलौल, बगैर यूनिफार्म में मिले स्वास्थ्य कर्मी, जानें निरीक्षण में क्या खामियां हुईं उजागर
महराजगंज के निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक नवागत सीएमओ के पहुंचने पर हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप सिंह ने सोमवार को निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को सभी जरूरी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बगैर यूनिफार्म में मिले स्वास्थ्य कर्मी को देखकर उन्होंने सभी को ड्रेस में ड्यूटी पर आने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिलीप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उसके बाद विभिन्न आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बॉर्डर चौकी झूलनीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजही एवं इटहियां शिवधाम मंदिर में लगाए गए स्वास्थ्य कैंपों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अधीक्षक अंग्रेस सिंह, संजय सिंह, जितेंद्र पटेल, सिराजुद्दीन खान, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।