महराजगंज: धान खरीद के लिये अब किसानों के घर पहुंचेगा प्रशासन, सहकारिता विभाग ने शुरू की यह नई पहल

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सहकारिता विभाग ने एक नई पहल की शुरूआत की है, जिससे छोटे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें क्या है सहकारिता विभाग की नई पहल।

Updated : 3 December 2020, 6:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सहकारिता विभाग ने छोटे किसानों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। इससे छोटे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल अब सहकारिता विभाग किसानों के घर पहुँच कर इनका धान खरीदेंगी।

इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता से बात करते हुए सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक प्रबन्धक शविंद्र सिंह ने कहा कि अब विभाग छोटे किसानों से धान की खरीदारी उनके घर पर जाकर करेंगें। वैसे किसान जिनका 5, 10 या 20 कुन्तल धान पैदा होता था और वे लोग केंद्र पर किसी कारणवश नहीं आ पाते हैं। इन छोटों किसानों के क्रेंद पर न आने की सबसे बड़ी समस्या परिवहन है। परिवहन की वजह से ज्यादातर किसान अपनी धान को कम कीमत में ही बेच देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें मुनाफा नहीं मिल पाती है। 

अब विभाग के लोग वाहन और सुविधाओं से लैस होकर किसानों के घर पहुँचकर धान की खरीद करेंगे, जिससे किसानों को सुविधा मिल सके। छोटे किसानों से उनके घर से ही धन खरीदने के लिये जिला प्रशासन के साथ मिलकर शविंद्र सिंह के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया। इसके लिये स्लोगन "नई सोच नई शुरुआत, को इस्तेमाल किया जा रहा है। सहकारिता विभाग के पीसीयू के 7 केंद्र, पीसीएफ के 6 केंद्र, यूपीएससी के 2 केंद्रों पर प्रशासन की इस सोच को सजीव रूप दिया जा रहा है। इसके तहत वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर धान खरीदने के लिये किसानों के घर रवाना किया गया है। 
 

No related posts found.