Covid-19: महराजगंज में कोरोना संक्रमितों का डरावना रिकार्ड आया सामने, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सफाई

डीएन ब्यूरो

देश-प्रदेश में बढते कोरोना मामलों के बीच जनपद में भी अचानक डरावना रिकार्ड सामने आया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सामने आये मामलों को लेकर सफाई भी दी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोरोना पॉजीटिव मरीजों को आइसोलेशन में भेजा गया
कोरोना पॉजीटिव मरीजों को आइसोलेशन में भेजा गया


महराजगंज: देश-प्रदेश में जारी कोरोना के कहर के बीच जनपद से भी महामारी को लेकर डरावनी रिपोर्ट है। जिले में अचानक कोरोना के कहर ने आम आदमी समेत प्रशासन की चिंताएं बढा दी है। गुरुवार को सामने आये कोरोना के मामलों ने पुरान रिकार्ड तोड़ दिये हैं और अकेले एक दिन में संक्रमितों की संख्या 801 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अचानक इतने बड़ी संख्या में सामने आये मरीजों को लेकर सफाई भी दी है लेकिन इसके बावजूद भी जिले में एक साथ 801 नये मरीजों के मिलने से कई सवाल खड़े हो गये हैं। 

कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह से प्रत्येक दिन 125 से 280 के बीच संक्रमित पाए जा रहे हैं। लेकिन गुरुवार को तो कोरोना का बम फूट पड़ा। जनपद में 801 कोरोना मरीज मिले हैं। इस प्रकार संक्रमितों की संख्या 11264 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग अब इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव देने के लिए संपर्क साधने की प्रक्रिया तेज कर दी है। एक दिन में बड़ी संख्या में रिपोर्ट आने के बाद इन मरीजों को ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग की भी परेशानी बढ़ गई है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले तीन दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सरकारी आकड़ों के अनुसार 11 मई को कोरोना के 211 नये मामले सामने आये थे और इसी दिन मृतकों की संख्या शून्य थी। 12 मई को मरीजों की संख्या 211 से बढकर एक दिन में 269 पहुंच गई लेकिन मृत्य शून्य ही रही। अब अचानक 13 मई को कोरोना मरीजो की संख्या 801 पाई गई, जो काफी चिंताजनक है। मरीजों की यह संख्या पिछले दिनों की संख्या से कई गुना अधिक है। गुरुवार को कुल 3320 लोगों की जांच की गई। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने जांच भी बढ़ा दी है।

अकेले एक दिन में 801 कोरोना के नये केस सामने आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके. श्रीवास्तव का कहना है कि मेडिकल कालेज में जांच का अधिक भार है, जिस कारण लोगों की जांच रिपोर्ट समय से नहीं आ पा रही थी। सीएमओ के अनुसार 15 दिनों से काफी जांच रिपोर्ट लंबित थी। 15 दिनों की जांच रिपोर्ट एक साथ आने से इसमें 801 मरीज पाजिटिव पाए गए हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है की जांच में पॉजीटिव पाये गये मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। गुरुवार को 12 मरीजों को कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। 










संबंधित समाचार