महराजगंज: नगर पालिका की बैठक में कई मुद्दों पर नाराज दिखे सभासद, शौचालय न बनवाने वालों को मिलेगा रिकवरी नोटिस
नगर पालिका बोर्ड की बैठक चेयरमैन के सामने सभासदों ने ईओ की तैनाती न होने और कार्यों के लिये सरकार द्वारा धन का आवंटन न होने को लेकर काफी रोष जताया। बैठक में धन आवंटित होने के बाद भी शौचालय का निर्माण न कराने वालों के खिलाफ रिकवरी नोटिस जारी करने का भी निर्णय लिया गया। पूरी खबर..
महराजगंज: नगर पालिका बोर्ड की 8वीं बैठक में चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल के सामने सभासदों ने अपना दुखड़ा रोते हुए कई तरह के अहम मुद्दों को उठाया। बैठक में नगर पालिका में अभी तक ईओ की तैनाती न होने और कार्य योजनओं के लिये सरकार द्वारा धन का आवंटन न होने को लेकर सभासदों में काफी रोष देखा गया।
चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभासदों ने खुलकर अपने विचार रखे। नगर पालिका द्वारा बोर्ड बैठक में 5 सूत्रीय एंजेडे पर विचार रखते हुए सभासदों ने कहा कि हम आज भी वहीं खड़े हैं, जहां 8 महीने पहले थे। सभासदों का कहना था कि पालिका में अभी तक न तो ईओ की तैनाती हुई है और न ही कार्य योजनओं के लिये सरकार द्वारा धन का आवंटन किया गयाष जिससे नगर के दर्जनों कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
शौचालय का पैसा खाने वालो पर आएगी सामत
नगर पालिका की 8वीं बोर्ड बैठक के एजेंडे के अनुसार 2 अक्टूबर तक नगर को ओडीएफ घोषित किया जाना है, जिसके लिये चैरमैन ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिनका शौचालय पास हो गया है और निर्माण नहीं करा रहे है, उनके खिलाफ नोटिस जारी करवाकर धन की रिकवरी करायी जाए।
सभासदों का चाहिये लैपटॉप, प्रिंटर, सीयूजी नम्बर
बोर्ड की बैठक में सभासदों ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि आये दिन हम लोगों को तमाम तरह के कागजों को तैयार करके और प्रिंट निकालकर शासन को भेजना पड़ रहा है, जिसके लिये कई परेशानिया झेलनी पड़ती हैं। सभासदों ने बोर्ड से मांग की कि सभी सभासदों को लैपटॉप, प्रिंटर, सीयूजी नंबर आदि उपलब्ध कराय जाएं।
5000 पौधे लगाने का लक्ष्य
8वीं बोर्ड की बैठक में चेयरमैन ने नगर के विभिन्न वार्डों में 5000 पौधारोपण करवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पास करवाया। बोर्ड की इस बैठक में 25 वार्डो के सभासदगण तथा वरिष्ठ लिपिक भी मौजूद रहे।