महराजगंज: मारवाड़ी युवा मंच आनंदनगर ने फरेंदा कस्बे में किया रक्त दान शिविर का आयोजन

डीएन ब्यूरो

रक्तदान महादान के संदेश से जनता को जागरूक करने के लिये मारवाड़ी युवा मंच आनंदनगर द्वारा फरेंदा कस्बे में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान


फरेंदा (महराजगंज): रक्त दान महादान है और रक्त का दुनिया में कोई विकल्प नहीं हैं। रक्तदान के प्रति आम जनता को जागरूकर करने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच आनंदनगर द्वारा फरेंदा कस्बे में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

इस रक्त दान शिविर में नगर के लोगों ने बड़ी संक्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वैच्छा से रक्त दान किया। रक्त दान करने वालों में युवक-युवतियों के अलावा बड़े बुजुर्ग और हर आयु वर्ग के महिला-पुरूष भी शामिल थे।

इस रक्त दान शिविर के बार में जानकारी देते हुए  विशाल बगला ने कहा कि इस रक्त शिविर के आयोजन का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है  ताकि रक्त के अभाव में कभी भी किसी का जीवन खत्म न हो और लोग स्वैच्छा से रक्त दान करने के लिये आयें।

उन्होने कहा कि रक्त दान शिविर के जरिये हम आम लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि खून को कोई विकल्प नहीं है। रक्त दान से ही रक्त मिल सकता है और किसी का जीवन बचाया जा सकता है। 

बता दें कि देश में आज भी रक्तदान को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता की आवश्यकता है। समय पर खून न मिलने के अभाव में देश में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मौत होती है। ऐसे में रक्तदान करके हर व्यक्ति किसी के अमूल्य जीवन को बचा सकता है। 
 










संबंधित समाचार