नौतनवां (महराजगंज): नौतनवा कस्बे की वार्ड नंबर 4 विष्णुपुरी में आज मंगलवार की दोपहर को एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुसुम (38वर्ष) ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगा ली। घटना का कारण परिवारिक कलह बताया जा रहा है।
मची चीख-पुकार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आस पास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर कुसुम को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।
चारपाई पर ले गये अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही नौतनवा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विवाहिता को चारपाई पर लिटाकर स्वंय कंधे पर उठाया और रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ केद्रं ले गए। वहा से उसकी गंभीर स्थिति के कारण उसे महराजगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार की बाद विवाहित कॊ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नौतनवां थानेदार का बयान
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुसुम का अपने सास और नंद से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

