महराजगंज: नौतनवा नगर पालिका में गंदगी की भरमार, जनता का छलका दर्द, खुली ईओ की पोल, चेयरमैन ने दी सफाई

डीएन संवाददाता

साफ-सफाई को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान किस कदर दम तोड़ रहे हैं, इसका उदाहरण महराजगंज जिले के नौतनवा नगर पालिका में देखने को मिलता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नौतनवा (महराजगंज): साफ सफाई को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के नाम पर जमकर पैसे बहाये जा रहे हैं। लेकिन नौतनवा नगर पालिका में स्वच्छता अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है। यहां कई सड़कों और गलियों में चारों ओर गंदगी का प्रकोप है। नालों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है और कई तरह के संक्रामक रोगों को आमंत्रण दे रहा है। जनता ने साफ-सफाई को लेकर EO की पोल खोल कर रख दी है। मामले को लेकर चेयरमैन ने भी सफाई दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नौतनवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 महेंद्रनगर का रास्ता, जो तहसील तक जाता है, इस पर कई स्कूलों के बच्चों का आना जाना लगा रहता है। इस रोड पर नालियों का गन्दा पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बह रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि यहां वर्षो से सफाई नहीं हुई है। 

बरसात के दिनों में यहां स्थिति और भी दूभर हो जाती है। यह रोड तालाब बन जाता है। स्कूली बच्चों के आने-जाने मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो बच्चे पानी में फिसल जाते और गिर कर चोटिल हो जाते है।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर के निवासियों ने बताया कि पिछले 2 से तीन सालों से नालियों का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है लेकिन नगर पालिका के EO कभी भी ऑफिस छोड़कर वार्डों में आकर निरीक्षण नहीं किया। उन्होंने कभी इस बात की सुध नहीं ली कि वार्डो की साफ़ सफाई व्यवस्था का क्या हाल है।

नौतनवा चेयरमैन का बयान
वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था पर नौतनवा पालिका के चेयरमैन ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि कई वार्डो की नालियां ध्वस्त हो चुकी है, जिसके कारण पानी रोड पर बह रहा है।  जहां तक हो पा रहा साफ सफाई सुनिश्चित कराई जा रही है। संसाधनों की कुछ कमी है और जल्द ही नौतनवा के हर वार्डो की समस्या दूर की जायेगी और स्वच्छ नौतनवा, हरा भरा नौतनवा बनाया जाएगा।










संबंधित समाचार