महराजगंज से बड़ी खबर: गांव से स्कूल में घुसा तेंदुआ, बकरी बनी शिकार, दहशत में लोग, VIDEO में देखें रेसक्यू ऑपरेशन

डाइनामाइट न्यूज अपने सभी पाठकों को इस समय महराजगंज की एक बड़ी खबर दे रहा है। यहां के एक गांव में तेंदुए के घुसने से भारी दहशत का माहौल है। विन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी हुई है। देखिये रेसक्यू ऑपरेशन

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2021, 1:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में एक गांव के लोग इस समय भारी दहशत में है।  गांव में घुसने के बाद एक तेंदुएं ने पहले बकरी को शिकार बनाया। क्षेत्र में आतंक मचाने के बाद यह तेंदुआ इस समय एक प्राथमिक स्कूल में घुसा हुआ है, जिसे पकड़ने के लिये विन विभाग की टीम जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह तेंदुआ अबसे थोड़ी देर पहले सोहगीबरवा के शिवपुर गाँव में घुसा। इसे देख लोगों में वहां भारी दहशत मच गई। ग्रामीण चिल्लाने लगे।

शिवपुर गाँव में घुसकर तेंदुए ने  बकरी को अपना शिकार बनाया। बकरी को मारने के बाद यह तेंदुआ शिवपुर गाँव के मुजा टोला के प्राथमिक विद्यालय के अंदर बैठ गया है।

तेंदुए को पकड़ने के लिये  मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है। अभी तक टीम को सफलता नहीं मिली है। लोगों में भय का माहौल है

Published : 

No related posts found.