महराजगंज: लैब टेक्नोलॉजी एसोशिएसन ने बंद कराए पैथोलॉजी सेंटर

जिले में चल रहे आधा दर्जन बॉडी केयर, डायग्नोसिस व पैथोलॉजी सेंटर को लैब टेक्नोलॉजी एसोशिएसन के लोगों ने रविवार को बंद करवा दिया। पूरी खबर..

Updated : 1 April 2018, 6:40 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में चल रहे आधा दर्जन बॉडी केयर, डायग्नोसिस, सिटी पैथोलॉजी को लैब टेक्नोलॉजी एसोशिएसन के लोगों ने रविवार को बंद करा दिया। इस दौरान एसोशिएसन के लोगों ने बात करते हुए बताया कि मौजूदा समय में चल रही सभी तरह की पैथोलॉजी की कई परेशानियां हैं, क्योंकि पूरे जिले में कोई भी पैथोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट नहीं है।  

एसोशिएसन का कहना है कि हम प्रशासन से अपील करते हैं कि वो इन अवैध पैथोलॉजी के खिलाफ कार्यवाही करे। इस दौरान सीपी गुप्ता, राधा रमन, मिश्रा, रमेश, वशिस्ठ,गांधी, विनोद समेत कई लोग मौजूद रहे।

Published : 

No related posts found.