महराजगंज: सुविधाओं के अभाव में खुद बीमार पड़ा कोल्हुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, MBBS डॉक्टर की तैनाती तक नहीं, लोगों में भारी आक्रोश
महराजगंज के तराई क्षेत्र में बसा कोल्हूई का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कई असुविधाओं से जूझ रहा है। MBBS डॉक्टर की तैनाती तक न होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार पड़ा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के तराई क्षेत्र में बसा कोल्हूई का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पेचसी) कई सुविधाओं का बाट जोह रहा है। अस्पताल में MBBS डॉक्टर की तैनाती तक नहीं है, जिस कारण अस्पताल खुद ही बीमार होता जा रहा है। इलाज कराने के लिए यहां आने वाले लोगों को परेशानियों के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोगों को इलाज में दिक्कतों का सामना करने के कारण स्थानीय जनता में व्यापक आक्रोश है।
भारत नेपाल के जोगियाबारी सीमा से सटे NH पर बसा कस्बा कोल्हूई अतिमहत्वपूर्ण माना जाता है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कोल्हूई में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, जहां नजदीकी नेपाल क्षेत्र से लोग भी इलाज व डिलिवरी के लिए आते है। इस PHC में स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुत कमी है। अस्पताल में MBBS डॉक्टर न होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों को कहना है कि आसपास हाईवे पर रोड एक्सीडेंट होने पर घायलों को भी इस अस्पताल में इलाज नहीं मिलता, जिस कारण उनको यहां से 12 किलोमीटर दूर सीएचसी लक्ष्मीपुर ले जाना पड़ता है। कई बार घायलों को त्वरित इलाज न मिल पाने से घायल की जान भी चली जाती है।
अस्पताल में सिर्फ नॉर्मल डिलिवरी की सुविधा ही मौजूद है। यदि प्रसव पीड़िता को कोई और दिक्कत हुई तो यहां उसके इलाज की कोई वयवस्था नहीं है। आसपास की बड़ी आबादी इस अस्पताल के भरोसे आश्रित है। रात्री मे अगर किसी की तबियत खराब हो जाती है तो लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में एक एम्बुलेंस की व्यवस्था दी गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में दर्दनाक हादसा, चंदन नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में क्षेत्र के लोगों ने अस्पताल में MBBS डॉक्टर की स्थायी नियुक्ति के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग की है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल का रैंक बढ़ाया जाए ताकि स्वास्थ्य के लिए अन्य सुविधाएं मिल सके।
अस्पताल में मौजूद स्टाफ:
1. Dr. असरार अहमद (आयुष युनानी डॉक्टर)
2 .राजकुमार चौधरी,(फार्मासिस्ट)
3. अजय सिंह आजाद (आयुष फार्मासिस्ट)
4 .आलमगीर खान (लैब. टैक्नीशियन)
5 सुब्रत राय (सहायक )
6 कपिलदेव (सुपर)
7. वंदना ओझा (डिलिवरी के लिए सहायक के रूप मे डॉक्टर)
8. सुधा सिंह व सरोज
(ANM के पद पर)
अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमियां
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कोल्हूई में निकली राम-लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की झांकी, मंत्रमुग्ध हुए लोग
1. MBBS डॉक्टर की तैनाती नहीं है!
2. परमानेंट नर्सिंग स्टॉप की वयवस्था नहीं है
3. मरीजों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं!
4 .जनरेटर की वयवस्था
अस्पताल में अन्य स्टाफ व जरूरी जांचों की व्यवस्था नहीं है।