महराजगंज: कोल्हुई के कार चालक इरफान हत्याकांड का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पढ़िये पूरी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री

महराजगंज जनपद के कोल्हुई निवासी कार चालक इरफान की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये पूरी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री के बारे में

Updated : 8 October 2022, 4:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के कोल्हुई कस्बा निवासी कार चालक इरफान की हत्या के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। गोंडा जिले के कोतवाली नगर की पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इरफान हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। बाकी दो आरोपी अब भी फरार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे बिहार के सिवान में ज्वेलर्स को लूटने के इरादे से गोरखपुर आए थे। पंजाब के संगरूर जिले के इस नामी ज्वेलर्स की एक शाखा बिहार के सिवान जिले में भी है। लेकिन सिवान में किसी कारण से घटना को अंजाम नहीं दे सके।

गोंडा पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश

आरोपियों के मुताबिक कार लूटने के इरादे से ही उन्होंने इरफान की हत्या कर दी थी। 

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सीवान में घटना  को अंजाम देने में असफल रहने के बाद गोरखपुर पहुंचे और 26 सितंबर की शाम को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से उन्होंने इरफान की कार लखनऊ के लिए बुक की। रास्ते में कार लूटने के इरादे से इरफान की बेरहमी से हत्या कर दी। 

आरोपी हत्या के बाद कार को गोंडा रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए थे। इरफान के भाई नजीर की तहरीर पर गोंडा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी। शुक्रवार को दो लोगो को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बाकी शामिल दो और लोग फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश के लिये टीम लगी हुई है। जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published : 
  • 8 October 2022, 4:10 PM IST

Advertisement
Advertisement