डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, मृतकों को शौचालय का पैसा देकर फर्जीवाड़ा करने के मामले में जांच शुरू, भ्रष्टाचारियों के उड़े होश

डीएन ब्यूरो

एक बार फिर डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर सामने आया है। महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के महेशपुर मेहंदिया में एक दर्जन से अधिक मृतकों के नाम पर शौचालय जारी कर पैसा निकालने के मामले में जांच शुरू हो गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद में एक फिर डाइनामाइट न्यूज की खबर का एक और बड़ा असर सामने आया है। जनपद में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान में एक दर्जन से अदिक मृतकों को शौचालय के नाम पर पैसा रिलीज करने और घपलेबाजी से उसे हड़पने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज की इस खबर के बाद से भ्रष्टाचारियों के होश उड़े हुए थे लेकिन अब उनको जेल जाने का डर सताने लगा है।  

डाइनामाइट न्यूज ने इस सप्ताह जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान में भ्रष्टाचार के मामले को उजागर किया था। यहां घपलेबाजी करके मृतकों के नाम पर पहले शौचालय जारी किये गये और बाद में इस मद में आये पैसों की बंदरबांट की गई।

डाइनामाइट न्यूज की खबर के बाद अब इस मामले में महेशपुर मेहंदिया गांव में जांच के लिए आज अधिकारियों की टीम पहुंची। बताया जा रहा है जांच में 13 मृतकों के नाम से शौचालय जारी करने की बात सामने आई है। जिससे भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है 

महेशपुर मेहंदिया के ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर आरोप लगाया कि गांव में घोटालेबाज प्रधान समसेर खा और सेक्रेटरी कृष्नमोहन वर्मा ने मिलीभगत करके 2017-18 और 2018-19 में फर्जी शौचालय और मृतकों के नाम से पैसे हड़पे गये। शिकायत के बाद डीएम ने जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज गांव में जांच को टीम पहुंची।

जांच टीम में ज्वाइंट बीडीओ राजेश श्रीवास्तव और एडीओ नजीर अहमद और उनकी टीम ने गांव में मृतकों अयोध्या, आलीशान, गुलामकांति, मोहित, पतिराज निर्मल, वीरेंद्र, नंदू, कामता समेत 13 मृतकों के घर घर जाकर उनके नाम से शौचालय जारी करने की जांच किया,जिसमें मामला सही पाया गया है।

मामले को लेकर जब डाइनामाइट न्यूज की टीम ने बीडीओ अनिल यादव को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। मामले में एडीओ नजीर अहमद ने बताया कि महेशपुर मेहंदिया गांव में मृतकों को शौचालय जारी करने की जांच को आज गांव में गया हूं। साथ में  ज्वाइंट बीडीओ राजेश श्रीवास्तव और टीम भी है। 13 मृतकों के नाम से शौचालय जारी करने की जांच की गई है। बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। फिलहाल अभी जांच चल रही है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला उजागर होने के बाद एक तरफ जहां भ्रष्टाचारियों के होश उड़ गए है वहीं दूसरे तरफ ब्लॉक में मामले को मैनेज करने का खेल भी शुरू हो गया है। 










संबंधित समाचार