सिसवा विधानसभाः सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के निचलौल और सिसवा के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने किया

महराजगंज जनपद की सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के चुनाव कार्यालयों का आज निचलौल और सिसवा में उद्घाटन किया गया। कार्यालयों का उद्घाटन विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय के कर कमलों द्वारा हुआ। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2022, 5:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने आज जनपद के 317, सिसवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के निचलौल और सिसवा में स्थित गो चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया। इन दोनों कार्यालयों से पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के चुनावी अभियानों, जनसंपर्कों समेत चुनाव संबंधी अन्य गतिविधियां संचालित होंगी। 

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महातम यादव समेत कुछ अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

सिसवा से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के निचलौल कार्यालय का उद्घाटन करते विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय

सुशील कुमार टिबड़ेवाल के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी समेत गठबंधन दलों के नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल रहे। इस मौके पर सभी में जबरदस्त उत्साह देखते ही बनता था।

निचलौल के अलावा सिसवा में भी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

इस मौके उपस्थित सपा और गठबंधन के लोगों द्वारा अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाये गये और सुशील कुमार टिबड़ेवाल को सिसवा विधानसभा सीट से जिताने का संकल्प दोहराया गया। 

सुशील कुमार टिबड़ेवाल के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह व अन्य नेता 

बता दें कि इससे पहले आज ही सिसवा विधान सभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। विनोद यादव ने  सपा गठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के पक्ष में समर्थन देने के लिये कांग्रेस को अलविदा कहा। 

सुशील कुमार टिबड़ेवाल के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन व अन्य नेता

विनोद यादव  द्वारा सपा गठबधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को समर्थन देने के ऐलान के बाद से सिसवा विधानसभा सीट का सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गया है और पूरा राजनीतिक माहौल अब सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में बनता हुआ दिख रहा है।  

Published : 
  • 13 February 2022, 5:11 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement