महराजगंज: नौतनवा में भू-माफियाओं ने तहसील प्रशासन को मिलाकर अवैध तरीके से मंदिर का करोड़ो की जमीन कराया बैनामा, कब्जे का प्रयास, ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

नौतनवा क्षेत्र में भू-माफियाओं की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। एक गांव में भू-माफियाओं ने मंदिर की करोड़ो का जमीन अवैध तरीके से बैनामा करा लिया। अब कब्जे की कोशीश में लगे हुए है। ग्रामीणों ने बड़ा प्रदर्शन और नारेबाजी किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

प्रदर्शन करते ग्रामीण
प्रदर्शन करते ग्रामीण


महराजगंज: मंदिर की भूमि को अवैध तरीके से बैनामे कराने के मामले को लेकर नौतनवा तहसील के सेमरहना गांव के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार की सुबह मंदिर परिसर में तहसील प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। 

ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन भू-माफियाओं के पक्ष में भूमि को कब्जा देने का दबाब बना रहा है और ग्रामीणों ने बताया की बीते अक्टूबर माह में तहसीलदार सहित राजस्व टीम भूमि की पैमाइश करने पहुंची थी। उसी दौरान राजस्व टीम के द्वारा भूमि को बैनामा कराने वाले व्यक्ति के पक्ष में कब्जा देने के खिलाफ ग्रामीण उग्र हो गए थे।

ग्रामीणों ने यह भी कहा की कि भू -माफिया लगातार भूमि को कब्जा करने के लिए प्रयासरत है। ग्रामीण काफी संख्या में मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला कर न्याय के लिए गुहार लगाने की तैयारी में जुटे है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों का बड़ा आरोप है की भू- माफिया की निगाह में मंदिर की 60 डिसमिल जमीन गड़ी हुआ है और तहसील प्रशासन भू-माफियाओं से साठ- गाठ कर के जमीन पर कब्जा करवाना चाहती है। जिसके खिलाफ ग्रामीण गरजे और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
इस दौरान ग्राम प्रधान संतोष यादव, सविता , अंजू , सावित्री, कौशिल्या,राजकुमारी,प्रेमसागर, रामसेवक, हरिवंश, किशोर , दुर्विजय , जोगिंदर , महेंद्र , राजेश , सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।










संबंधित समाचार